एक ओर पाकिस्‍तान जहां पूरे अंतराष्‍ट्रीय समुदाय से Nuclear Suppliers Group (NSG) में अपनी सदस्‍यता को मंजूर करने के लिए हाथ जोड़ रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह नॉर्थ कोरिया को लगातार परमाणु सामग्री बेच रहा है। न्‍यूक्लियर कॉमर्स की ट्रैकिंग से जुड़े उच्‍च पदस्‍थ अमेरिकी सूत्रों ने यह सनसनीखेज खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार Pakistan Energy Commission (PAEC) कई संयुक्‍त राष्‍ट्र प्रावधानों का उल्‍लंघन कर नॉर्थ कोरिया को प्रतिबंधित सामान जैसे ‘मोनेल’ और ‘इंकोनेल’ सप्‍लाई कर रहा है।

सूत्रों ने बताया कि PAEC को सप्‍लाई होने वाला चाइनीज माल भी नॉर्थ कोरिया पहुंच रहा है। चीन के परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण को हाल ही में शिकायत मिली थी कि एक चीनी कंपनी, Beijing Suntech Technology Company Limited द्वारा पाकिस्‍तान भेजी गई सप्‍लाई को नॉर्थ कोरिया के लिए डायवर्ट कर दिया गया। चीनी सरकार ने मामले को दबा दिया क्‍योंकि इससे NSG में पाकिस्‍तान के बीजिंग द्वारा दिए गए समर्थन पर असर पड़ता। लेकिन यह सूचना नॉर्थ कोरिया से लीक हो गई और पश्चिमी सरकारों के संज्ञान में आई जो कि NSG के सदस्‍य हैं।

READ ALSO: अमेरिका से मदद बंद होने पर बदल गया पाकिस्‍तान, अब जॉर्डन से खरीदेगा सेकेंड हैंड लड़ाकू विमान

पाकिस्‍तान ने यह सभी सामग्री चीन से हासिल की और नॉर्थ कोरिया को बेच दी। जब यह पूछा गया कि पाकिस्‍तान और नॉर्थ कोरिया के बीच इस गैरकानूनी परमाणु व्‍यापार की जानकारी NSG देशों को दी गई है या नहीं, अमेरिकी सूत्रों ने कहा कि इस मामले से जुड़े सभी सबूत NSG के जिम्‍मेदार देशों तक पहुंचाए जा चुके हैं।

READ ALSO: NSG: चीन के नरम पड़े तेवर, मोदी-जिंगपिंग मुलाकात से पहले कहा-निभाएंगे रचनात्‍मक भूमिका

उच्‍च पदस्‍थ सूत्रों के अनुसार पश्चिम ने अभी तक इस जानकारी को छिपाकर रखा था क्‍योंकि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्‍तान अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अब पाकिस्‍तान ने NSG का संतुलन बनाए रखने की हदें पार कर दी हैं। पश्चिमी देशों में इस्‍लामाबाद से ‘आईने में खुद को देखने’ को कहा है।