पाकिस्‍तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत की फायरिंग के जवाब में सेना के एक जवान को पकड़ लिया है। पाकिस्‍तानी अखबार डॉन ने सुरक्षा बलों के हवाले से खबर पुष्‍ट करते हुए लिखा कि जवाबी कार्रवाई में आठ जवान मारे गए। अखबार के दावे के मुताबिक, जब भारत ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दो पाकिस्‍तानी सैनिकों को मारा, तब पाकिस्‍तान ने जवाबी कार्रवाई की। जियो न्‍यूज के पत्रकार हामिद मीर ने कहा कि दो सेक्‍टर में 14 भारतीय जवान मारे गए। उनके शो पर मौजूद डिफेंस एनालिस्‍ट मेजर जनरल (रिटायर्ड) एजाज अवान ने मीर के दावे की पुष्टि की। डाॅन के मुताबिक, पकड़े गए भारतीय सैनिक, चंदू बाबलूाल चौहान को गुप्‍त स्‍थान पर ले जाया गया है। अखबार के मुताबिक, 22 वर्षीय सैनिक पाकिस्‍तान का रहने वाला है। अखबार का दावा है कि घटनास्‍थल से भारतीय जवानों के शवों को भारतीय सेना ने अभी तक नहीं हटाया है।

देखिए, आज की 5 सबसे बड़ी खबरें: 

अखबार ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से लिखा है कि भारतीय सेना ने इस डर से अपने जवानों के शव वापस ले जाने की कोशिश नहीं की कि कहीं पाकिस्‍तानी सेना हमला न कर दे। ISPR के बयान के मुताबिक, बुधवार रात ढाई बजे पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर के भीमबेर, हॉटस्प्रिंग, केल और लीपा सेक्‍टर्स में भारतीय और पाकिस्‍तानी सेना के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो सुबह 8 बजे तक जारी रही।

भारत ने अभी तक पाकिस्‍तान के इस दावे पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। डीजीएमओ ले. जनरल रणबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके गुरुवार को जानकारी दी कि भारत ने एलओसी पार करके आतंकी ठिकानों पर हमले किए हैं और कई आतंकियों को मार गिराया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार की रात भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर लश्कर-ए-तैयबा के 30-35 आतंकियों को ढेर किया है। इस स्ट्राइक में सेना के जवानों ने रात में 12.30 बजे से लेकर सुबह 4 बजे तक LoC से 2 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकियों के 7 ठिकानों को तबाह किया है। इस ऑपरेशन में कुल 150 जवान शामिल थे। हर ठिकाने पर 10-15 जवानों ने हमला किया।