पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक व्यस्त चौराहे पर बम विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 अन्य घायल हो गए। क्वेटा सिटी के अल्मो चौक में सड़क किनारे लगी एक मोटरबाइक पर बम लगाया गया था और इसमें तब विस्फोट हुआ जब लोग रमजान के पवित्र महीने के दौरान खरीदारी में व्यस्त थे।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया ‘हमले में तीन लोगों की मौत हो गयी और 20 घायल हो गए।’ पीड़ितों को सिविल अस्पताल क्वेटा ले जाया गया जहां कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटनास्थल पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे और जांच शुरू कर दी। हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन तालिबान और बलूच राष्ट्रवादी आतंकी इलाके में सक्रिय हैं।