26/11 मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने कश्‍मीर में मारे गए आतंकी बुरहान वानी को श्रद्धांजलि दी। सईद ने इस संबंध में पाकिस्‍तान में जमात उद दावा की साइबर सेल के कुछ सदस्‍यों के साथ हिजबुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुदृीन के साथ बैठक भी की। गौरतलब है कि वानी को शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।

कश्मीर हिंसा: अनंतनाग में भीड़ ने लगाई कोर्ट में आग, अब तक 30 की मौत

पाकिस्‍तान सरकार ने भी वानी को मारे जाने पर हैरानी जताते हुए कहा कि दमनात्‍मक कार्रवाई और नागरिकों पर ताकत का इस्‍तेमाल करने की निंदा की। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देर रात को भारतीय सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई की निंदा की। शरीफ इस मामले में चुप्‍पी के चलते विपक्ष के हमलों का सामना कर रहे थे।

आतंकी बुरहान को मार गिराने पर भारतीय सेना की सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी (दाएं)। (पीटीआई फाइल फोटो)

हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी की मौत से सदमे में नवाज़ शरीफ़

शरीफ के दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ”पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों द्वारा कश्‍मीरी नेता बुरहान वानी और कई अन्‍य नागरिकों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हैं। नागरिकों पर दमनात्‍मक और गैरकानूनी ताकत का इस्‍तेमाल करनला निंदनीय है।” इसमें आगे कहा गया, ”इस तरह के दमनात्‍मक कदम जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों के साहस भरे कदमों को नहीं रोक सकते। वे संयुक्‍त राष्‍ट्र परिषद के प्रस्‍तावों के तहत अपने शासन का अधिकार चाहते हैं।” कश्‍मीरी अलगाववादी नेताओं को हिरासत में लिए जाने पर चिंता जताते हुए शरीफ ने कहा कि भारत को मानवाधिकार नियमों को पालन करना चाहिए।

बुरहान की याद में MLA राशिद ने रखा कार्यक्रम, कहा- वह लोगों के दिलों पर राज करता था