पाकिस्तान ने आतंकी बुरहान वानी के मारे जानी की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर समस्या का हल संयुक्त राष्ट्र संघ के सहयोग से तटस्थ जनमत संग्रह ही है। प्रवक्ता दफ्तर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुरहान वानी और अन्य मासूम कश्मीरियों की हत्या निंदनीय और खेदजनक है। गौरतलब है कि हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने उसके दो अन्य साथियों के साथ मार गिराया था।
कश्मीर: आतंकी बुरहान के जनाजे में उमड़े 40 हजार लोग, लहराए गए पाकिस्तान के झंडे
पाकिस्तान के बयान में कहा गया है, ”इस तरह की घटनाएं कश्मीरी लोगों के मूलभूत अधिकारों का हनन है और जम्मू कश्मीर के लोगों की खुद के फैसले स्वयं लेने के अधिकार की मांग को नहीं रोक सकती। पाकिस्तान दोहराता है कि जम्मू कश्मीर विवाद का हल केवल संयुक्त राष्ट्र के तहत तटस्थ जनमत संग्रह से ही हो सकता है।” पाकिस्तान ने साथ ही कश्मीरी नेताओं को गिरफ्तार किए जाने पर भी चिंता जताई और भारत से कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र के अनुसार मानवाधिकारों का पालन करें।
https://youtu.be/McNtbf61P-Q
बुरहान वानी 15 साल की उम्र में बन गया था आतंकी, सेना के कपड़े पहनता और FB पर रहता एक्टिव
भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को झेलम नदी में धकेला, एक पुलिसवाले की मौत
कश्मीर घाटी में वानी की मौत के बाद से तनाव है। वानी को मारे जाने के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इन प्रदर्शनों में 16 लोगों और एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी हैं। इसके साथ ही कई सरकारी दफ्तरों को जला दिया गया। कई थानों और चौकियों पर भी हमला किया गया। श्रीनगर-अनंतनाग हाइवे बंद कर दिया गया। परीक्षाएं रद्द की गई हैं। वानी पिछले पांच साल से कश्मीर में आतंकवाद का चेहरा बना हुआ था। वह सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को आतंकवाद से जोड़ रहा था।
जेएनयू छात्र उमर खालिद की विवादित टिप्पणी, आतंकी बुरहान वानी को बताया क्रांतिकारी