दक्षिण सूडान में सरकार और विद्रोहियों के बीच संघर्ष में कम से कम 275 लोग मारे गये हैं। दोनों पक्षों की ओर से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है।
जांगलेई के गवर्नर फिलिप अगुअर ने कहा कि विद्रोहियों ने 19 अगस्त को पूर्वोत्तर कस्बे पाजुत में सेना की बैरकों पर हमले किये। उन्होंने कहा कि जवाबी गोलीबारी में कम से कम 242 सैनिक विरोधी पक्ष के और 23 सैनिक सरकारी पक्ष के मारे गये और 10 नागरिक भी मारे गये।
हालांकि विद्रोहियों के प्रवक्ता जेम्स गाजेत ने कहा कि सेना ने हमला शुरू किया और 300 से अधिक सैनिक तथा 30 विद्रोही मारे गये।
