दक्षिण अफ्रीका के पैरालंपियन स्टार आस्कर पिस्टोरियस को तीन साल पहले अपने घर में प्रेमिका रीवा स्टीनकैंप की हत्या के लिए बुधवार को छह साल जेल की सजा सुनाई गई। उच्च न्यायालय की न्यायाधीश थोकोजिले मासिपा ने हत्या के लिए न्यूनतम 15 साल की सजा से आधी से भी कम सजा देने के लिए कई मुद्दे गिनवाए जिसमें खिलाड़ी का यह दावा भी शामिल है कि उन्हें लगा कि वह एक घुसपैठिये को गोली मार रहे हैं। आरोपी को मैं जो सजा सुनाती हूं वह छह साल की जेल है।’
Judge rules that Oscar Pistorius be jailed for six years for girl friend’s murder: Reuters
— ANI (@ANI_news) July 6, 2016
सजा काटने के लिए जेल ले जाए जाने से पूर्व 29 साल के पिस्टोरियस अदालत में अपने परिवार से गले मिले। पैरालंपिक फर्राटा धावक पिस्टोरियस को गैर इरादतन हत्या के लिए पांच साल की सजा में से एक साल की सजा काटने के बाद पिछले साल अक्तूबर में जेल से रिहा किया गया था। अपील अदालत ने हालांकि दिसंबर में उन पर हत्या का मामला चलाने का आदेश दिया था।
Will sentence Oscar Pistorius for less than the prescribed minimum jail term of 15 years, says judge: Reuters
— ANI (@ANI_news) July 6, 2016
पिस्टोरियस ने 2013 को वैलेंटाइन डे के दिन तड़के रीवा को गोली मार दी थी और कहा था कि उन्होंने उसे गलती से चोर समझा। पिस्टोरियस ने अपने बेडरूम के टायलेट के दरवाजे को भेदते हुए चार गोलियां दागी थी। इस सजा के बावजूद शायद लंबी कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई क्योंकि पिस्टोरियस या फिर सरकार उनकी सजा की मियाद के खिलाफ अंतिम दौर की अपील कर सकती है।