अमेरिकी अटॉर्नी जनरल लॉरेटा लिंच ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई ओरलैंडो के समलैंगिक नाइट क्लब ‘पल्स गे नाइट क्लब’ में हमलावर और ओरलैंडो पुलिस के बीच हुई बातचीत का एक अंश जारी करेगा। बहरहाल, एक सप्ताह पहले हुई इस निर्मम गोलीबारी के शिकार हुए लोगों की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ओरलैंडो में सुबह एक बार, एक गिरजाघर में सुबह की प्रार्थना और शहर के मध्य में आयोजित कैंडल लाइट मार्च के दौरान वहां के निवासियों का तांता लगा रहा।

ओरलैंडो में ‘जॉय मेट्रोपॉलिटन कम्युनिटी चर्च’ में आयोजित धर्म उपदेश के दौरान मिनिस्टेरियल इंटर्न लैरी वाचॉर्न ने कहा, ‘हमलोग आहत, कमजोर, परेशान और दुखी महसूस कर रहे हैं। हम अपने आंसू पोंछने आए हैं और अपना जोश बढ़ाने आए हैं।’ लिंच ने रविवार (20 जून) को कई समाचार चैनलों पर प्रसारित अपने साक्षात्कार में कहा था कि एफबीआई पल्स नाइट क्लब के बंदूकधारी उमर मतीन और ओरलैंडो पुलिस के बीच हुई बातचीत का आंशिक एवं मुद्रित अंश जारी करेगा।