अमेरिका के न्‍यू यॉर्क स्थित जॉन एफ केनेडी एयरपोर्ट पर एक संदिग्‍ध पैकेज मिलने की खबर है। बताया जा रहा है कि ऐहतियात के तौर पर एयरपोर्ट के एक टर्मिनल को खाली करा लिया गया है। एक संदिग्‍ध पैकेज की सूचना पर पहुंची पुलिस ने टर्मिनल को खाली करा लिया है। एयरपोर्ट पर इस्‍तांबुल में हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। NBC New York के अनुसार टर्मिनल 5 को खाली कराया गया है। सोशल मीडिया पर आ रही फोटोज में यात्रियों को अपने सामान के साथ बाहर घूमने देखा जा सकता है।

और जानकारी की प्रतीक्षा है।

https://twitter.com/Cadu1986MIAMI/status/748146062825656324

https://twitter.com/24_7Eyes/status/748159415275126784