न्यूयॉर्क में 9…11 हमलों की 15वीं बरसी के मौके पर एक आयोजन में डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन के बीमार पड़ने के एक दिन बाद व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा मानते हैं कि हिलेरी देश का नेतृत्व करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शख्सियत हैं।

हिलेरी की खराब सेहत के उनके प्रचार अभियान पर पड़ने वाले खराब प्रभाव की बात को खारिज करते हुए व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश एर्नेस्ट ने कहा, ‘‘मेरे खयाल से इसका उनकी (ओबामा की) इस राय पर कोई असर नहीं पड़ने वाला कि इस पद को संभालने के लिए देश की वे (हिलेरी) सर्वश्रेष्ठ शख्सियत हैं। इस हफ्ते के अंत में ओबामा हिलेरी के समर्थन में कई रैलियां करेंगे।