अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिकी वोटरों से आठ नवंबर के आम चुनाव में हिलेरी क्लिंटन को बड़ी जीत और डोनाल्ड ट्रंप को करारी हार दिलाने की अपील करते हुए कहा है कि देश ओवल कार्यालय में एक रिएलिटी टीवी नहीं ला सकता। ओबामा ने कैलिफोर्निया में एक स्वागत समारोह के दौरान कहा कि राष्ट्रपति पद की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन :68: शानदार राष्ट्रपति बनने के लिहाज से ट्रंप की तुलना में बेहद पढ़ी लिखी, अच्छी तरह तैयार, सही समझ वाली, कामकाज के आदर्शों का पालन करने वाली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘और फिर एक अन्य व्यक्ति हैं।
मैं इस बात के विस्तार में नहीं जाने वाला कि यह व्यक्ति इस पद के लिए क्यों उपयुक्त नहीं है, क्योंकि हर बार जब वह बात करते हैं, आपको इस चीज का और भी सबूत मिल जाता है कि यह वह व्यक्ति नहीं है, जिसे हम अमेरिका का राष्ट्रपति बनाना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस बार प्रथम महिला मिशेल भी प्रचार कर रही हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह चुनाव देश के लिए अहम चुनाव है। ओबामा ने कहा, ‘‘मेरी तरह वह भी समझती हैं कि इस चुनाव में कुछ और भी अधिक मूलभूत मूल्य दांव पर हैं। इसका संबंध सभ्यता के हमारे मूल मानकों से जुड़ा है- कि हम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं।’’