ग्लूकोमा की वजह से आंशिक रूप से अंधी हुई भारतीय मूल की 18 साल की एक लड़की अपनी सभी परीक्षाएं उत्तीर्ण कर गयी जबकि वह सभी कक्षाएं नहीं कर पायी थीं। पश्चिम लंदन में साउथॉल के विलियर्स हाई स्कूल की सिमरन कौर को एक साल की छुट्टी लेने की सलाह दी गयी थी लेकिन उसने अपना ए लेवल पूरा करने का फैसला किया। ए लेवल ब्रिटेन में माध्यमिक स्कूल उत्तीर्ण शिक्षा है।

कौर ने कहा, ‘‘जब मैंने अपना ए लेवल शुरू किया तब यह शुरू हो गयी, अतएव आप कह सकते हैं कि यह वाकई बुरा वक्त था। शिक्षकों ने मुझे छुट्टी लेने और अगले वर्ष कोशिश करने के लिए मनाने की कोशिश की।’’ उसने कहा, ‘‘वे मेरे प्रति चिंतित थे लेकिन मैं इतनी अडिग थी कि मैं प्रधानाचार्य को यह मनाने के लिए मैं कर सकती हूं, मैं उनके पास गयी। उन्होंने मुझपर विश्वास किया जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं।’’
कौर की आंखों का आॅपरेशन उनकी परीक्षाओं के बाद ही जुलाई में हो पाया।