अमेरिका ने कहा है कि उसे अगले महीने न्यूयार्क में आयोजित होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें वार्षिक सत्र में भाग लेने के लिए यहां आने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दौरान व्हाइट हाउस आने की किसी योजना की कोई जानकारी नहीं है।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने कल कहा, ‘मुझे मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के लिए अमेरिका पहुंचने के दौरान उनके व्हाइट हाउस आने की किसी योजना के बारे में जानकारी नहीं है।’
प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर अर्नेस्ट ने कहा कि व्हाइट हाउस को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
मोदी 27 सितंबर को भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने के लिए सैन फ्रांसिस्को भी जा सकते हैं। उनके वहां कॉरपोरेट नेताओं से मिलने की संभावना है। वह अमेरिकी पश्चिमी तट की यात्रा करने वाले भारत के चौथे प्रधानमंत्री होंगे।
मोदी ने पिछले वर्ष सितंबर में अमेरिका की यात्रा के दौरान ओबामा से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने जाने माने मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से निवेश करने की अपील की थी और भारतीय अमेरिकी समुदाय से भारत के विकास में बड़ी भूमिका निभाने का आग्रह किया था।