पश्चिमी प्रशांत में उत्तरी मारियाना द्वीप के पास शनिवार (30 जुलाई) को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप सुबह करीब सात बजकर 18 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर आया जिसका केंद्र एग्रीहान द्वीप के दक्षिण पश्चिम में करीब 31 किलोमीटर दूर 212 किलोमीटर गहराई में था। सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।