उत्तर कोरिया का एक जवान दुनिया की सर्वाधिक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाली सीमाओं में से एक को पार करके बुधवार (28 सितंबर) देर रात दक्षिण कोरिया में घुस आया। सैन्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सोल के ज्वॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि व्यक्ति ने अंतरराष्ट्रीय समयानुसार बुधवार रात एक बजे सीमा के मध्य-पूर्वी हिस्से से सैन्य सीमांकन रेखा को पार किया। उसके सीमा पार करने के दौरान दोनों ओर से कोई गोलीबारी नहीं हुई। जेसीएस ने कहा कि उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उत्तर कोरिया की ओर से किसी का सीमा पार करके दक्षिण कोरिया में घुसना दुर्लभ बात है। इस सीमा के दोनों ओर लाखों जवान इसकी सुरक्षा करते हैं। इससे पहले ऐसी घटना पिछले साल जून में हुई थी जब उत्तर कोरिया के एक किशोर जवान ने हवाचेओन में दक्षिण कोरिया के सीमा सुरक्षा बल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया था।