उत्तर कोरिया के सरकारी विमान सेवा एयर कोरयो के विमान पर सवार 75 लोग शुक्रवार (22 जुलाई) को बाल-बाल बचे। विमान में उड़ान के दौरान ही आग लग गयी और उसे आपात स्थिति में चीन के पूर्वोत्तर शहर शेनयांग में उतारना पड़ा। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, जेएस151 विमान उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग से बीजिंग जा रहा था।
वह सुबह आठ बजकर पचास मिनट पर सुरक्षित शेनयांग हवाईअड्डे पर उतरा। विमान में सवार कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। चालक दल के 15 सदस्यों और 60 यात्रियों के साथ विमान जब उतरा तो, रूस में बने तुपोलेव टीयू-204 विमान के एक कंपार्टमेंट से धुआं उठ रहा था।
शिन्हुआ के मुताबिक, एक यात्री ने बताया कि केबिन धुएं से भर गया था और यात्री ऑक्सीजन मास्क इस्तेमाल कर रहे थे। हवाई अड्डा प्राधिकार ने तुरंत एक टीम को स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा। यात्रियों को दूसरे विमान से बीजिंग रवाना किया गया। क्षतिग्रस्त विमान हवाई अड्डे पर ही मौजूद है। हादसे के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गयी है।