प्योंगयांग के सरकारी मीडिया ने गुरुवार (25 अगस्त) को कहा है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने हाल ही में पनडुब्बी के जरिए किए गए बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को ‘बड़ी सफलता’ करार दिया है। समाचार एजेंसी केसीएनए ने बृहस्पतिवार को किम के हवाले से कहा कि बुधवार (24 अगस्त) के प्रक्षेपण के नतीजों ने यह साबित कर दिया कि उत्तर कोरिया ‘परमाणु हमलों की क्षमता से संपन्न सैन्य ताकतों की अग्रिम श्रेणी’ में आ गया है और अमेरिकी मुख्य भूभाग एवं प्रशांत में युद्धक्षेत्र अब उत्तर कोरिया की सेना के ‘हमले की जद’ में है। मिसाइल जापान की ओर लगभग 500 किलोमीटर की दूरी तक गई। शस्त्र विश्लेषकों का कहना है कि यह उत्तर कोरिया की परमाणु हमलों से जुड़ी महत्वाकांक्षाओं की दिशा में एक स्पष्ट कदम है।
केसीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने खुद इस प्रक्षेपण को देखा था। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने इसे कहां से देखा था। समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि किम ने अमेरिकी साम्राज्यवादियों के साथ अप्रत्याशित पूर्ण युद्ध या परमाणु युद्ध से निपटने के लिए सभी प्रकार की बैलिस्टिक मिसाइलों पर परमाणु युद्धक सामग्री बढ़ाने और इनकी आपूर्ति के माध्यम विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया। किम के हवाले से केसीएनए ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि अमेरिका और उसके पिछलग्गू इस परीक्षण के बारे में क्या टिप्पणी करेंगे। लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि उनके जल्दबाजी वाले कामों का नतीजा उनकी अपनी तबाही के रूप में ही सामने आएगा।’

