उत्‍तरी कोरिया ने कहा है कि वह दक्षिणी कोरिया के बंदरगाहों और हवाई अड्डों को उड़ाने का अभ्‍यास कर रहा है। बुधवार को एक बयान में तानाशाह किम जाेंग उन के देश ने कहा कि हालिया बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्‍च के जरिए परमाणु हथियारों पर अभ्‍यास किया जा रहा है। मंगलवार सुबह उत्‍तरी कोरिया ने दो शार्ट रेंज और एक मीडियन रेंज की मिसाइल लॉन्‍च की थी। वे करीब 350 मील हवा में उड़ने के बाद समुद्र में समा गईं। दक्षिण कोरिया के मिलिट्री अधिकारियों ने कहा कि उनके पास देश के सबसे दक्षिणी हिस्‍सों पर हमला करने की क्षमता है। यह सभी मिसाइल लॉन्‍च किम जोंग उन की एक ड्रिल का हिस्‍सा थे।

उत्‍तरी कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी ने बुधवार को कहा कि ड्रिल के जरिए ‘दक्षिण कोरिया में बंदरगाहों और हवाई क्षेत्रों पर हमले की तैयारी की गई, जहां पर अमेरिकी परमाणु हथियारों के हार्डवेयर हैं।’ उत्‍तरी कोरिया के उकसावे- जनवरी में परमाणु परीक्षण और मिसाइलों के टेस्‍ट के बाद दक्षिण कोरिया ने चीन की कड़ी आपत्तियों के बावजूद एंटी मिसाइल सिस्‍टम बनाने को तैयार हो गया है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच इस महीने देश में terminal high-altitude area defense (THAAD) लगाए जाने पर सहमति बन गई है। अमेरिकी सेनाओं के अगुवाई में यह सिस्‍टम आने वाली मिसाइलों का पता लगाने में मदद करेगा।