प्योंगयांग की सरकारी मीडिया ने गुरुवार (23 फरवरी) को मलेशिया पर निशाना साधते हुये कहा कि उत्तर कोरिया के नेता के सौतेले भाई बताए जा रहे व्यक्ति का शव परीक्षण ‘अवैध और अनैतिक’ है। उत्तर कोरिया की मीडिया ने किम की हत्या के 10 दिन बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। केसीएनए ने उत्तर कोरियाई जुरिस्ट समिति के एक बयान को उद्धृत करते हुए कहा, ‘मलेशिया शव को उत्तर कोरिया को देने के लिए बाध्य है और उसने शव का परीक्षण और फॉरेंसिक जांच अवैध और अनैतिक तरीके से की है।’ उसने कहा कि मलेशिया ने यह ‘बेतुका बहाना’ बनाकर शव का हस्तांतरण नहीं किया है कि उसे मृतक के परिवार से डीएनए नमूने की जरूरत है। इसमें कहा गया, ‘यह साबित करता है कि मलेशियाई पक्ष अंतरराष्ट्रीय कानून और नैतिकता की उपेक्षा कर शव के हस्तांतरण का राजनीतिकरण करने जा रहा है।’ दक्षिण कोरिया ने रविवार (19 फरवरी) को कहा कि सोल इस बात को लेकर निश्चित है कि मृत व्यक्ति किम जोंग-उन का सौतेला भाई किम जोंग-नाम है और मलेशियाई जांच से यह पता चलता है कि व्यक्ति की हत्या के पीछे प्योंगयांग का हाथ है।

किम जोंग नाम हत्या: उत्तर कोरिया के एक राजनयिक से पूछताछ करना चाहता है मलेशिया

किम जोंग-उन के सौतेले भाई की हत्या के मामले में जांच कर रहे मलेशिया के जांचकर्ता उत्तर कोरिया के एक राजनयिक से पूछताछ करना चाहते हैं। मलेशिया के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह कुआलालम्पुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर सरेआम किम जोंग-नाम की हत्या कर दी गयी और मामले में जांच कर रहे जांचकर्ताओं ने उत्तर कोरिया के पांच नागरिकों को अपनी जांच के दायरे में रखा है तथा वे तीन और लोगों से पूछताछ करना चाहते हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खालिद अबु बकर ने संवाददाताओं को बताया कि जांच के दायरे में दूतावास के द्वितीय सचिव ह्योंग क्वांग सॉन्ग के साथ उत्तर कोरियाई एयरलाइन के कर्मचारी किम उक द्वितीय का नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने राजदूत को पत्र लिखकर दोनों से पूछताछ की अनुमति मांगी है। उम्मीद है कि कोरियाई दूतावास हमारे साथ सहयोग करेगा और हमें जल्द पूछताछ की अनुमति देगा। अगर ऐसा नहीं होता तो हम उन्हें बुलाने के लिये दबाव डालेंगे।’

बीते सोमवार (13 फरवरी) को मकाऊ में किसी विमान का इंतजार कर रहे जोंग-नाम पर हमला हुआ था जिससे उनकी मौत हो गयी थी। मलेशियाई पुलिस ने कहा कि उन्हें दौरा पड़ा और जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उनकी मौत हो गयी थी। आशंका है कि उनकी मौत जहर से हुई। दक्षिण कोरिया शुरू से आरोप लगाता रहा है कि इस हत्या के पीछे उत्तर कोरिया का हाथ है।