उत्तर कोरिया में स्थित परमाणु परीक्षण केंद्र के नजदीकी इलाके में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये ज़मीनी हलचल का नतीजा है या परमाणु धमाके के कारण आया है।

लेकिन भूकंप को लेकर चीनी अधिकारियों ने संदेह जताया है। चीनी भूकंप नेटवर्क सेंटर ने इसे ‘संदिग्ध विस्फोट’ करार दिया है। हालांकि यह साफ नहीं है कि यह परमाणु परीक्षण ही है। यूरोपीयन भूमध्य भूकंप केंद्र ने उत्तर कोरिया में भूकंपीय गतिविधि को असामान्य बताया है।