इराक की राजधानी बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित एक कॉफी की दुकान पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी और ग्रेनेड से हमला किया और बाद में पीछा कर रहे सुरक्षा बलों को देख कर उन्होंने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार (13 मई) को बताया कि बलाद शहर के हमले में और पीछा करने के दौरान सुरक्षा बलों के कई सदस्यों सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारी इस्लामिक स्टेट समूह के थे जिन्होंने एक ऑनलाइन बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।

सलाहेद्दीन प्रांत के उप गर्वनर अम्मार हेकमत अल-बलदावी ने बताया, ‘दइश (आईएस का एक अरबी नाम) ने सुरक्षा बलों की वर्दी में मध्यरात्रि के करीब बलाद के एक कॉफी की दुकान पर हमला किया और हथगोला फेंका और गोलीबारी की।’ उन्होंने बताया, ‘वे नजदीकी खेतों वाले इलाके में भाग गये। उन्होंने अपने आप को उस समय उड़ा लिया जब सुरक्षा बल और कुछ निवासी उनका पीछा कर रहे थे और करीब पहुंच गये थे।’

बलदावी ने बताया कि यह हमला मध्यरात्रि (गुरुवार 12 मई) के करीब हुआ और कुछ हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया, ‘पांच या छह हमलावर थे, जिसमें चार ने खुद को उड़ा लिया। यह तलाश अभी समाप्त नहीं हुआ है क्योंकि हमे लगता है कि उनमें दो अभी भी फरार है।’