Benjamin Netanyahu UN Speech: इजरायल और लेबनान में जारी तनाव के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया। पीएम ने लेबनान के हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने देश के हमले को जारी रखने की कसम खाई है। जब नेतन्याहू ने यूएन में बोलना शुरू किया तो कई देशों के प्रतिनिधि उठकर चल गए। हालांकि, उनके समर्थकों ने उनका हौसला भी बढ़ाया।

नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि जब तक हिजबुल्लाह युद्ध का रास्ता चुनता रहेगा, इजरायल के पास कोई ऑप्शन नहीं है और इजरायल को इस खतरे को दूर करने और अपने लोगों को सुरक्षित उनके घरों तक वापस भेजने का पूरा अधिकार है। जब तक हमारा मकसद पूरा नहीं हो जाता है तब तक हम हिजबुल्लाह को निशाना बनाना जारी रखेंगे।

इजरायल की भुजाएं ईरान की हर जगह तक पहुंच जाएगीं- नेतन्याहू

इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को वार्निंग भी दी है। मेरे पास तेहरान के तानाशाहों के लिए एक मैसेज है। अगर आप हम पर हमला करेंगे तो हम आप पर हमला करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि ईरान में ऐसी कोई भी जगह नहीं है जहां तक इजरायल की लंबी भुजाएं ना पहुंच सके और यह बात पूरे मिडिल ईस्ट के लिए सच्चाई है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि हमास को जाना ही होगा। गाजा के फिर से निर्माण में उसकी कोई भी भूमिका नहीं होगी।

Israel Hezbollah War: अमेरिका की अपील का भी कोई असर नहीं, इजरायल ने खारिज किया हिजबुल्लाह के साथ युद्धविराम का आह्वान

इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि इजरायल शांति चाहता है। हम शांति लाए हैं और आगे भी लाते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल भी मैंने इस असेंबली को संबोधित किया था। उस समय हम सऊदी अरब के साथ में एक ऐतिहासिक डील करने वाले थे। हमास के हमले की वजह से यह डील टल गई।

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि मैं यह समझौता करके ही रहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर लादेन के हमले के बाद किसी हमले में हमारे सबसे ज्यादा नागरिक मरें हैं तो हिजबुल्लाह का हमला ही है। बता दें कि सोमवार से इजरायल ने अपना फोकस गाजा से हटाकर लेबनान के उत्तरी मोर्चे पर कर लिया है। यहां पर भारी बमबारी में 700 लोग मारे गए हैं और लगभग 118,000 लोगों को पलायन करना पड़ा है।