अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का कहना है कि वह एलियन (दूसरे ग्रह के प्राणी) के जीवन के बारे में किसी तरह की घोषणा नहीं करने जा रहा। मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि नासा एलियन के जीवन से संबंधित उपलब्ध साक्ष्यों के बारे में जल्द घोषणा करने वाला है। लेकिन एजेंसी से ऐसी रिपोर्ट से इनकार किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ न्यूज के अनुसार, नासा के विज्ञान मिशन निदेशालय के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर थॉमस जुर्बुचेन ने सोमवार को ऐसी रिपोर्ट से इनकार किया और पुष्टि की कि नासा के वैज्ञानिक अब भी एलियन के जीवन से संबंधित तथ्यों की खोज कर रहे हैं।
उन्होंने ट्वीट किया, क्या हम इस ब्रम्हांड में अकेले हैं? हम फिलहाल इस बारे में नहीं जानते। हस सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए हमारे कई मिशन चल रहे हैं। इन पर काम हो रहा है। मीडिया में इस तरह की खबरें एक हैकिंग ग्रुप ‘एनोनिमस’ द्वारा 12 मिनट का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद आईं, जिसमें मुखौटा पहने एक शख्स को यह कहते दिखा व सुना गया कि जुर्बुचेन ने अप्रैल में कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा था कि ‘हमारी सभ्यता ब्रम्हांड में एलियन के जीवन के सबूत की खोज की कगार पर है। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
Are we alone in the universe? While we do not know yet, we have missions moving forward that may help answer that fundamental question.
— Thomas Zurbuchen (@Dr_ThomasZ) June 26, 2017
Contrary to some reports, there’s no pending announcement from NASA regarding extraterrestrial life.
— Thomas Zurbuchen (@Dr_ThomasZ) June 26, 2017

