बेहद व्यस्त रहने वाले लॉस एंजिलिस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के कुछ हिस्से को आज गोलीबारी की अपुष्ट खबरों के चलते बंद कर दिया गया। यह जानकारी हवाईअड्डे के अधिकारियों ने ट्विटर पर दी है।  हालांकि कुछ देेर बाद ही पुलिस की ओर से ये खबर भी कनफर्म की गई कि हवाईअड्डे पर कोई फायरिंग नहीं हुई। पुलिस ने कहा कि कोई गोली नहीं चली, लॉस एंजिलिस हवाईअड्डा पर कोई बंदूकधारी नहीं दिखा, भारी शोर शराबे के कारण दहशत फैली।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने लिखा, ‘‘केंद्रीय टर्मिनल क्षेत्र (सीटीए के ऊपरी) प्रस्थान एवं निचले: आगमन स्तरों को बंद कर दिया गया है। यदि आप लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे की ओर जा रहे हैं तो कृपया विमान सेवाओं को देख लें। अधिकारियों ने लिखा कि वे गोलीबारी की ‘‘खबरों की पुष्टि करने पर काम’’ कर रहे हैं।

https://twitter.com/search?q=%20los%20angeles&src=typd