त्रिनिदाद और टोबैगो की सरकार ने कथित तौर पर इस बात की पुष्टि की है कि उनके देश के उन नौ नागरिकों को तुर्की से निर्वासित किया जाएगा, जो इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल होने के लिए सीरिया या इराक जाने की कोशिश के दौरान पकड़े गए थे। दी त्रिनिदाद एंड टोबैगो गार्जियन में बुधवार (3 अगस्त) को एक लेख प्रकाशित हुआ था जिसमें अटॉर्नी जनरल फारिस अल रावी ने कहा था कि इन नौ लोगों को निगरानी में रखा जाएगा और इन पर आतंकी समूह के साथ संबंध होने के लिए आपराधिक आरोप लग सकते हैं। अखबार के मुताबिक अल रावी ने कहा, ‘जो कोई भी व्यक्ति कथित आतंकी माहौल में रहेगा उसे अदालत का सामना तो करना ही पड़ेगा। इसकी तय प्रक्रिया है जिसका निष्पक्षता से पालन करना चाहिए लेकिन साथ ही आपको खुफिया जानकारी पर आधारित रवैया भी अपनाना होगा।’
राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री एडमंड डिलन ने कहा कि त्रिनिदाद सरकार लंदन और काराकास (वेनेजुएला) में स्थित राजनयिक कार्यालयों के जरिए तुर्की के संपर्क में है लेकिन किसी नागरिक को हिरासत में लिए जाने या ऐसी किसी भी खबर की पुष्टि अभी तक नहीं की थी। विदेश मंत्रालय की हाल ही में आई आतंकवाद पर आधारित एक रिपोर्ट (कंट्री रिपोर्ट ऑन टेररिज्म) में कहा गया है कि त्रिनिदाद और टोबैगो के संभवत: 70 से ज्यादा नागरिक सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह के लिए लड़ रहे हैं।