ग्लैमर और शोहरत की दुनिया के पीछे कई स्याह कहानियां भी होती हैं। कई बार यह कहानियां सामने नहीं आ पातीं तो कई बार इन कहानियों के किरदार खुद सामने आकर इस स्याह सच्चाई को उजागर करते हैं। अब नाईजीरिया की ब्यूटी क्वीन सामने आई हैं। उन्होंने अपनी दर्द बयां की है और बतलाया है कि कैसे यहां तक पहुंचने के लिए पुरुषों के साथ सोने के लिए उन्हें मजबूर किया गया। ब्यूटी क्वीन और नाईजीरिया की मशहूर मॉडल ‘अगबानी क्वींस’ ने Miss Influential Queen Nigeria के सीईओ पर आरोप लगाया है कि वो पुरुषों के साथ सोने के लिए उन्हें मजबूर कर रही थीं। सोशल मीडिया के जरिए ‘अगबानी क्वींस’ ने अपनी आपबीती बतलाई है।
यहां सबसे पहले आपको बता दें कि Miss Influential Queen Nigeria की आयोजनकर्ता एक महिला हैं जिनका नाम गोल्ड केकरी है। अगबानी क्वींस ने सोशल मीडिया पर लिखा की सीईओ ने उनसे कहा कि वो वैसे मर्दों के साथ सोएं जो उनके लिए पैसे इकठ्ठा करते हैं। अगबानी क्वींस ने कहा कि शो की आयोजनकर्ता (गोल्ड केकरी) ने उन्हें पुरुषों के साथ सोने के लिए ब्लैकमेल भी किया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शो के आयोजनकर्ता और अपने साथ हुई व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट भी डाले।
इस नाईजीरियन क्वीन ने लिखा है कि मैं इसके जरिए किसी के छवि को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहत है। लेकिन Miss Influential Queen मुझे ब्लैकमेल कर रही हैं और कह रही है कि मैं लोगों से पैसे वसूलने का काम करती हूं, जबकि सच है कि उनके कहने पर मैंने कुछ लोगों के साथ सोने से इनकार कर दिया इसीलिए वो ऐसा कर रही हैं। उन्होंने लिखा कि मैं Miss Influential Queen नाईजीरिया की प्रतिभागी नहीं हूं और ना ही क्वीन गोल्ड केकरी मॉडलिंग एजेंसी की कोई एजेंट हूं। अगबानी क्वींस’ ने इस शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को आगाह भी किया है और कहा है कि वो शो के सीईओ के ऐसे किसी भी प्रलोभन में ना आएंं।
