पुलिस ने बंधक बनाए गए तीन ऑस्ट्रेलियाई कर्मी, न्यूजीलैंड के एक कर्मी, एक दक्षिण अफ्रीकी कर्मी और दो नाइजीरियाई खनन कामगारों को मुक्त करा लिया है। इन सभी लोगों का दक्षिण पूर्वी नाइजीरिया में पुलिस के वाहन में ले जाते समय घात लगाकर हमला करने के बाद अपहरण कर लिया गया था। हमले में चालक मारा गया था।
क्रॉस रिवर स्टेट पुलिस की प्रवक्ता और असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट इरेनो उघो ने बताया कि सातों खनन कामगारों को मुक्त कराने के लिए कोई फिरौती नहीं दी गयी । उन्होंने बताया कि कल सुरक्षा एजेंसियों के ‘बचाव अभियान’ के दौरान इन लोगों को रिहा कराया गया । प्रवक्ता ने इस संबंध में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया ।