क्रिसमस पर अफ्रीकी देश नाइजीरिया के दक्षिणी पूर्वी क्षेत्र स्थित एक रसोई गैस संयंत्र के पास एक गैस टैंकर ट्रक में आग लगने से 100 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका उस समय हुआ, जब अनमम्बरा प्रांत के नेई शहर में एक ट्रक से ब्युटेन गैस उतारकर लोग इसे दूसरे गैस सिलिंडर में भर रहे थे। उसी वक्त अचानक हुए जबरदस्त धमाके में 100 लोगों की मौत हो गई। धमाके में गैस संयंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और आस पास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
इस क्षेत्र में ज्यादातर क्रिश्चियन लोग रहते हैं। क्रिसमस की वजह से बड़ी संख्या में लोग रसोई गैंस सिलेंडर लेने के लिए कतार में लगे हुए थे।
बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार रात हुआ। एक चश्मदीद के मुताबिक, प्लांट पर पहुंचे एक ट्रक में आग लगी और देखते ही देखते पूरे प्लांट को चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि टैंकर से गैस डिस्चार्ज करते वक्त नियमों का ठीक से पालन नहीं किया गया, जिसकी वजह से आग लग गई और पल भर में 100 लोग झुलस गए।