फ्रांस में समुंदर के किनारे बसे नीस शहर में गुरुवार को एक बेकाबू ट्रक भीड़ में घुस गया। इसके चलते 84 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फ्रांस के राष्‍ट्रपति फ्रांस्‍वा ओलांद ने बताया कि फ्रांस उन्‍मादियों के निशाने पर है। करीब 20 घायलों की हालत नाजुक है।  नीस के अधिकारियों के अनुसार ट्रक ड्राइवर को मार गिराया गया है। खबर है कि आतंकी संगठन ISIS ने इस हमले की जिम्मेदारी ले ली है। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर फ्रांस के लोग बैस्टिल डे के सेलिब्रेशन में जमकर आतिशबाजी देखने के लिए जुटे थे। घटना में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।

#nice #france🇫🇷

A video posted by RoSe (@strawberrypink__) on


घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी दुख जताया है।


फ्रेंच अधिकारियों ने इसे एक हमला बताया है। घटना स्थल के चश्मदीद का कहना है कि ड्राइवर ने भीड़ में ट्रक घुसाने के बाद लोगों पर गोलियां भी बरसाईं। इसके बाद हर तरफ लाशें ही लाशें बिछ गईं। जो लोग थे वे भी काफी डरे हुए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉरी ड्राइवर पर गोलियां बरसाईं, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।

b3ba81a05138d5bb683999ebf281fbfd

फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता पियरे-हेनरी ब्रेंडिट ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि इस हमले में दर्जनों लोगों की मौत हुई है।

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस और कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या में अभी और भी बढ़ सकती है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।