अमेरिका के मैनहट्टन इलाके में शनिवार रात भयानक विस्‍फाेट हुआ है। न्‍यू याॅर्क सिटी पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा ले रहे हैं। विस्‍फोट किस वजह से हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। न्‍यू यॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने कहा कि मैनहट्टन में जहां धमाका हुआ, वहां से 25 लोगों को हल्‍की चोटों के साथ बाहर निकाल लिया गया है। कोई व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है और सभी घायल सुरक्षित हैं। पुलिस और दमकल के कर्मचारियों का कहना है कि वे एक विस्‍फोट की रिपोर्ट्स जांच रहे हैं। धमाके वाली जगह के पास से एक संदिग्‍ध विस्‍फोटक हाथ लगा है।

न्‍यू यॉर्क सिटी मेयर बिल डे ब्‍लॉसियो ने मीडिया से बातचीत में साफ किया कि इस विस्‍फोट के आतंकी हमला होने के कोई सबूत अभी तक नहीं मिले हैं। इस विस्‍फोट के न्‍यू जर्सी वाले विस्‍फोट से जुड़े होने का भी कोई सुराग नहीं मिला है। फिलहाल शहर के लिए कोई खतरा नहीं हैं। हालांकि शुरुआती संकेतों से लगता है कि यह अंतर्राष्‍ट्रीय हमला था। दूसरी संदिग्‍ध डिवाइस की जांच की जा रही है। सभी सुरक्षा बलों को पूरे अलर्ट पर रखा गया है।

CNN के मुताबिक, राष्‍ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप के अधिकारियों के पुष्टि कर पाने से पहले ही धमाके की खबर दी थी। ट्रंप ने कहा, ”विमान में बैठने से ठीक पहले, न्‍यू यॉर्क में एक बम धमाका हुआ है और किसी को नहीं पता कि क्‍या हो रहा है।” उन्‍होंने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह दुखद है और वह इसे लेकर कड़ा रुख अपनाएंगे। उन्‍होंने कहा, ”हमें सख्‍त होना ही पड़ेगा। हमारी दुनिया, हमारे देश में जो कुछ भी हो रहा है, वह दुखद है मगर हम और सतर्क रहकर इसे खत्‍म करेंगे।”

यह विस्‍फोट शनिवार को न्‍यू जर्सी में हुए एक पाइप बम विस्‍फोट के बाद हुआ है। तब हजारों धावक मरीन्‍स और सेलर्स को फायदा पहुंचाने के लिए 5के रेस में हिस्‍सा लेने वाले थे।