ताइवान के बाद न्यूयॉर्क में भी जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। शुक्रवार को पूर्वोत्तर न्यूयॉर्क के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग डरकर अपने घर से भी बाहर निकल लिए। भूकंप की तीव्रता 4.7 बताई गई है और अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

जारी बयान में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के समय अनुसार सुबह 10.30 बजे भूकंप के तेज झटके लगे थे। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र न्यू जर्सी के उत्तर पूर्व में एक छोटा टाउनशिप लेबनान में था। अब इस भूकंप से तो ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन कुछ दिन पहले ताइवान के भूकंप ने पूरी दुनिया को दहशत में ला दिया है। सात से भी ज्यादा ताकत वाले उस भूकंप ने कई बड़ी इमारतों को जमीदोंज कर दिया था। ज्यादा लोगों की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कई ऐसे वीडियो सामने आए जिन्हें देख हर कोई डर गया।

ताइवान की राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता के खतरनाक भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई थी। ज्यादा लोगों की मौत तो नहीं हुई लेकिन कई ऊंची ऊंची इमारत गिर गईं। उस ताकतवर भूकंप की वजह से अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन एक्सपर्ट मानते हैं कि ये आंकड़ा कुछ और बढ़ भी सकता है। ताइवान भूकंप के तो कई ऐसे वीडियो भी सामने आए जिन्हें देखकर लोग सहम गए। किसी वीडियो में गाड़ियां हिलती हुई दीं तो किसी वीडियो में पूरी की पूरी बिल्डिंग ही नीचे की तरफ झुक चुकी थी।

अब ताइवान ने इतने ताकतवर भूकंप को भी इसलिए झेल लिया क्योंकि उसकी इमारतें भूकंप रोधी है। 25 साल पुरानी गलतियों से इस देश ने सीखा है। जानकारी के लिए बता दें कि 1999 में भी ताइवान में एक तेज भूकंप आया था, उसमें 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। लेकिन उसके बाद से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए, बिल्डिंगों को बिल्डिंग को और ज्यादा सुरक्षित बनाया गया और लोग भी ज्यादा जागरूक हुए।