न्यूयॉर्क के मैनहटन इलाके में रविवार (18 सितंबर) हुए शक्तिशाली विस्फोट से जुड़ी जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए न्यूयॉर्क के अधिकारी अफगान मूल के एक अमेरिकी नागरिक की तलाश कर रहे हैं। शहर के मेयर ने सोमवार (19 सितंबर) को कहा कि यह विस्फोट ‘आतंकी’ कृत्य हो सकता है जिसके तार विदेश से जुड़े हो। विस्फोट में 29 लोग घायल हुए। एफबीआई न्यूयॉर्क ने संदिग्ध की तस्वीर डालते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘एफबीआई अहमद खान रहामी का पता लगाने के लिए सहायता मांग रही है।’ संदिग्ध को सोमवार को न्यूजर्सी में हुए विस्फोट के सिलसिले में भी तलाशा जा रहा है।

ट्वीट में आगे कहा गया, ‘रहामी अफगान मूल का अमेरिकी नागरिक है। न्यूजर्सी का एलिजाबेथ इलाका उसका आखिरी ज्ञात ठिकाना है। उसकी लंबाई पांच फुट छह इंच है, उसके बाल भूरे, आंखें भूरी और चेहरे पर भूरे बाल हैं।’ एफबीआई ने साथ ही कहा कि संदिग्ध ‘हथियारों से लैस और खतरनाक’ हो सकता है। इसमें कहा गया कि कल न्यूयार्क के मैनहटन के चेल्सी जिले में हुए विस्फोट के सिलसिले में पूछताछ के लिए रहामी वांछित है जिसमें 29 लोग घायल हो गए। घटना स्थल से थोड़ी ही दूरी पर एक और बम पाया गया था जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया।

इसी बीच न्यूयॉर्क के गर्वनर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि रविवार को न्यूयॉर्क और सोमवार को न्यूजर्सी में विस्फोट हुए ‘बमों में कुछ समानताएं’ हैं जिन्हें देखते हुए अधिकारी मान रहे हैं कि ‘बमों के पीछे कोई एक ही समूह है।’ न्यूयॉर्क के मेयर बिल डि ब्लासियो ने सोमवार को एक टीवी साक्षात्कार में कहा, ‘हर गुजरते घंटे साथ हमें जितनी ज्यादा जानकारी मिल रही है, हमें यह उतना ही आतंकवाद से जुड़ा मामला लग रहा है।’ रविवार को शहर के प्रशासन ने कहा था कि विस्फोट ‘इरादतन’ था लेकिन उन्होंने आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया।

कुओमो ने एक दूसरे टीवी चैनल से कहा, ‘आज मिली सूचना से पता चला कि यह मामला विदेश से जुड़ा हो सकता है लेकिन हम देखेंगे कि यह किस दिशा में जाता है।’ व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोस अर्नेस्ट ने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा को घटनाक्रमों की जानकारी दी गयी है और वह आज बाद में एक बयान देंगे। इससे पहले एफबीआई ने घटना को लेकर पांच लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया और जांच चल रही है। सोमवार को एफबीआई ने न्यूजर्सी के एक ट्रेन स्टेशन पर पांच विस्फोटक उपकरण पाए। एक रोबोट पुलिस द्वारा निष्क्रिय किए जाते समय उनमें से एक उपकरण में विस्फोट हो गया। पुलिस को दोनों घटनाओं के पीछे एक ही व्यक्ति या समूह के होने का संदेह है।