नेपाल में भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर हुए भूस्खलनों में चार बच्चों सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि सुदूर पश्चिमी नेपाल के प्युथन जिले के दो गांवों में दो मकान भूस्खलन की चपेट में आ गए। हादसे में तीन बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी गोरखा जिले में एक पगडंडी भूस्खलन की चपेट में आ गयी। घटना में एक बच्चे की मौत हो गई। काठमांडो में भारी बारिश के कारण पिछले एक स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गया था। इस हादसे में दो छात्रों की मौत हो गई थी।