नेपाली पुलिस ने फर्जी डिग्री रखने वाले 36 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है, जिनमें छह महिलाएं हैं। इसके साथ ही फर्जी चिकित्सकीय पेशेवरों के खिलाफ चलाए गए राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत अब तक कुल 53 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। नेपाली पुलिस के केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीआइबी) ने फर्जी प्रमाणपत्रों का आधार पर प्रैक्टिस करने के आरोप में आपरेशन क्वैक के तहत देशभर के प्रतिष्ठित अस्पतालों, क्लिनिकों और चिकित्सकीय स्कूलों में सप्ताह के अंंत में छापेमारी कर 36 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया।

इन चिकित्सकों को रविवार को काठमांडो जिला अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उन्हें पांच दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया। सीआइबी ने फर्जी शैक्षणिक दस्तावेजों के आधार पर मेडिकल डिग्री और नेपाल चिकित्सकीय परिषद (एनएमसी) के लाइसेंस हासिल करने वाले चिकित्सा पेशेवरों के खिलाफ फरवरी में आपरेशन क्वैक की शुरुआत की थी।

सीआइबी ने फरवरी में 17 चिकित्सकों को गिरफ्तार किया था। एनएमसी ने उनके चिकित्सकीय लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सीआइबी अधिकारी दिबेश लोहानी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चिकित्सकों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्हें दोषी पाए जाने पर पांच साल तक के कारावास की सजा हो सकती है। उधर, नेपाल चिकित्सा संघ ने चिकित्सकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की निंदा की है।