ऑस्ट्रेलिया के आदिवासी नर्तकों ने सिडनी पहुंचने पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परंपरागत स्वागत किया। मोदी यहां भारतीय समुदाय द्वारा अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेने पहुंचे हैं। यह उनका छह घंटे का तूफानी दौरा होगा।

मोदी ने पांच मिनट होटल पुल्लमैन की लॉबी में गुजारे और चार पुरुष नर्तकों का गीतृ-नृत्य देखा। कुर्सी पर बैठे मोदी ने उनके नृत्य पर तालियां बजाईं और बाद में नर्तकों से हाथ मिलाया।

मोदी को नर्तकों से उपहार के रूप में एक बूमरैंग मिला। बूमरैंग एक ऐसा उपकरण है जो फेंकने वाले के पास लौटकर आ जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के मूल निवासी इसे शिकार के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं।बूमरैंग को ऐतिहासिक रूप से शिकार के लिए और खेल तथा मनोरंजन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के चार शहरों के दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिडनी के अपने छह घंटे के तूफानी दौरे पर आज यहां पहुंचे।
जी 20 शिखर बैठक में भाग लेने के बाद ब्रिस्बेन से यहां पहुंचे मोदी आज रात कैनबरा और उसके बाद मेलबर्न रवाना हो जाएंगे।  कैनबरा टाइम्स ने शीर्षक दिया है , ‘‘सिडनी शहर पर मोदी का खुमार।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘सोमवार को शहर को मोदीमैनिया देखने को मिलेगा जब भारतीय प्रधानमंत्री तेज और तूफानी दौरा करेंगे।’’

1986 में राजीव गांधी की यात्रा के 28 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है।

मोदी के सम्मान में ओलंपिक पार्क के आलफोन्स ऐरेना में भारतीय समुदाय के 16 हजार से अधिक सदस्य अपने नेता को सलाम करेंगे। ऐरेना के बाहर भी करीब पांच हजार लोगों द्वारा इस समारोह को बड़े स्क्रीनों पर देखने की संभावना है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्विट किया, ‘‘ऐसा लगता है कि सिडनी में कल का दिन भारत के नाम रहने वाला है।’’
अकबरुद्दीन ने एक अन्य ट्विट में लिखा, ‘‘सिडनी में उत्साह चरम पर है। प्रधानमंत्री के ब्रिस्बेन दौरे की समाप्ति से पूर्व ही सिडनी समारोह को लेकर जोश है।’’

आलफोन्स ऐरेना के लिए मोदी के 200 से अधिक प्रशंसकों को लेकर एक विशेष ट्रेन आज शाम रवाना हो गयी जिसे ‘मोदी एक्सप्रेस ’ का नाम दिया गया है।