मशहूर सितारवादक अनुष्का शंकर ने हाल ही में सर्जरी कराकर अपना गर्भाश्य (Uterus) निकलवा दिया है। अनुष्का शंकर ने हिस्टैरेक्टॉमी नामक सर्जरी करायी है, जो महिलाओं के शरीर से गर्भाश्य निकालने के लिए की जाती है। अनुष्का शंकर ने शनिवार को ट्विटर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी। अनुष्का शंकर ने ये भी बताया कि उन्होंने क्यों ये सर्जरी करायी?

अनुष्का शंकर ने अपने पोस्ट का शीर्षक ‘Lady Bits’ दिया है। अनुष्का शंकर ने लिखा कि ‘बीते माह से मेरे पास गर्भाश्य नहीं है और एक डबल सर्जरी कराकर मैंने उसे निकलवा दिया है। अनुष्का शंकर ने बताया कि एक गायनेकॉलोजिस्ट (महिलाओं की समस्या से संबंधित विशेषज्ञ) और ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर के इलाज के संबंधी विशेषज्ञ) ने मेरी हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी की। यह सर्जरी मेरे बड़े फिबरॉयड्स निकालने के उद्देश्य से की गई, जिनके कारण मेरा गर्भाश्य इतना बड़ा हो गया था, जितना कि एक 6 माह की गर्भवती महिला का होता है। डॉक्टरों ने सर्जरी कर मेरे पेट से कई ट्यूमर को निकाल दिया, जो कि सभी कैंसरकारक बताए गए थे।’

अनुष्का शंकर ने अपनी पोस्ट में बताया कि ‘एक ट्यूमर तो इतना ज्यादा बड़ा हो गया था, जो कि मेरी पेट की मसल्स के द्वारा शरीर पर साफ दिखता था। इसी तरह के 13 अन्य ट्यूमर भी थे, जिन्हें निकाल दिया गया।’ अनुष्का शंकर ने अपनी बीमारी के दौरान तनावग्रस्त रहने और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतित होने की बात भी साझा की है।

अनुष्का शंकर ने लिखा कि ‘जब कुछ माह पहले उन्हें ये पता चला कि मुझे अपना गर्भाश्य निकलवाना पड़ेगा तो मैं डिप्रेशन में चली गई थी। मुझे भविष्य में और बच्चे पैदा करने की अपनी इच्छा और एक महिला होने के एहसास के खोने का डर लगा। इसके साथ ही सर्जरी के दौरान मेरे मर जाने की स्थिति में अपने बच्चों के अकेला रहने का डर सताया। इसे लेकर मैंने अपने दोस्तों और परिजनों से बात की और यह बात जानकर हैरान रह गई कि काफी महिलाओं हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी करायी हुई हैं और मुझे उनके बारे में पता ही नहीं था।’

अनुष्का शंकर ने लिखा कि जब मैं अपनी किशोरावस्था के दिनों को याद करती हूं तो मुझे याद आता है कि बतौर एक लड़की मुझे खामोश रहकर कितना झेलना पड़ा। अपने पोस्ट में अनुष्का ने अपनी गायनेकोलॉजिकल हिस्ट्री के बारे में भी लिखा। बता दें कि अनुष्का शंकर मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी हैं। उनकी शादी ब्रिटिश निर्देशक जो राइट से हुई थी, लेकिन 7 साल साथ रहने के बाद दोनों के बीच बीते साल तलाक हो गया। अनुष्का शंकर के दो बेटे हैं।