Muhammad Salah Al Zabir Death Syria: अमेरिका ने सीरिया में एक बड़ी एयरस्ट्राइक की है, उसमें अलकायदा का टॉप कमांडर सलाह अल-जबीर मारा गया है। बताया जा रहा है कि एयरस्ट्राइक को सीरिया के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में अंजाम दिया गया, उसी कार्रवाई में अमेरिका को यह बड़ी सफलता मिली है। अमेरिका के सेंट्रल कमांड ने इस एयरस्ट्राइक की पुष्टि कर दी है, दावा किया गया है कि आतंकियों के नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है।
सीरिया में अभी क्या चल रहा है?
वैसे इस कार्रवाई के मायने इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि कुछ समय पहले ही सीरिया में सबसे बड़ा तख्तापलट हुआ है, बशर-अल असद की सरकार को विद्रोही गुट तहरीर अल-शाम ने हटा डाला था। उसके बाद से सीरिया की कमान इस विद्रोही संगठन के नेता अहमद अल-शरा को सौंप दी गई है। जानकार मानते हैं कि सीरिया में हालात चिंताजनक है, दुनिया को इस बात की चिंता ज्यादा है कि कहीं सीरिया फिर आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाह ना बन जाए।
सीरिया का जोलानी है कौन?
संयुक्त राष्ट्र कहता है कि 1975 से 1979 में अबू मोहम्मद अल जोलानी का जन्म हुआ था, उसकी शुरुआती जिंदगी सऊदी अरब में बीती थी। लेकिन अमेरिकी टीवी नेटवर्क पीबीएस को दिए एक इंटरव्यू में जोलानी ने अपनी जन्मतिथि 1982 बताई है, उसका कहना है कि वो सऊदी अरब के रियाद में हुआ था। उस देश में जोलानी के पिता पेट्रोलियम इंजीनियर की नौकरी किया करते थे। खुद जोलानी मेडिकल का स्टूडेंट रहा है, लेकिन बाद में अलकायदा के संपर्क में आते ही उसकी दिशा बदल गई। 2003 में अमेरिका में जो हमला हुआ था, उसमें भी इस जोलानी का नाम सामने आया था।
बताया जाता है कि लेबनान जाकर भी इसके वहां के आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी, फिर कुछ महीनों के लिए यह अमेरिका के हत्थे भी चढ़ा और इसे जेल में सजा काटनी पड़ी। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि 2011 से यह सीरिया वापस लौट आया था और तभी से बसर असद की सरकार पर खतरा मंडराता रहा। वैसे अगर इस जुलानी की पूरी कुंडली पढ़नी है तो यहां क्लिक कर सकते हैं