पश्चिमी मोजाम्बिक में पेट्रोल ले जा रहे एक ट्रक में अचानक विस्फोट होने के कारण कम से कम 73 लोग मारे गए और 110 अन्य घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी है। बयान में बताया गया है, तेते प्रांत में जब लोगों ने ट्रक से पेट्रोल लेने का प्रयास किया तो अचानक यह हादसा हो गया। बयान में कहा गया है, ‘‘जांचकर्ताओं की शुरूआती जांच के अनुसार गर्मी के कारण ट्रक में विस्फोट हुआ और वह लपटों में घिर गया जिसकी चपेट में आने से 73 लोगों की मौत हो गयी तथा 110 अन्य झुलस गए।
#BREAKING Mozambique oil tank truck blast toll soars to 73: official
— AFP News Agency (@AFP) November 17, 2016