अमेरिका के सॉल्ट लेक सिटी में अपने बच्चे की जान बचाने में मां की जान चली गई। चेल्सी रसेल नाम की महिला अपनी फैमिली के साथ लेक पावेल पर बोट ट्रिप पर गई थी। सभी एंजॉय कर रहे थे इसी दौरान चीखने की आवाज आई। महिला ने देखा तो उसके दो साल के बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। महिला ने बिना कुछ सोचे समझे अपने बच्चे को बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। करीब 5 मिनट के संघर्ष के बाद महिला ने अपने बच्चे लिया। महिला तब तक कोशिश करती रही जब तक बच्चे को उसके रिश्तेदार ने बोट पर खींच नहीं लिया।
बच्चों को बचाने के दौरान रसेल बेहोश हो गई। जिसके बाद उन्हें पानी से बाहर निकाला गया और मरीना के किनारे ले जाया गया। वहां मौजूद लोगों ने चेल्सी को बचाने की कोशिश की। लेकिन अपनी जान पर खेलकर बच्चे को बचाने वाली मां की 30 मिनट बाद मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जब बच्चा पानी में गिरा तो बोट की स्पीड 8 एमपीएच थी। रसेल का बेटा दूसरे बच्चे के साथ खेल रहा था। जिसके बाद वह लेक में गिर गया। रसेल के पानी में कूदने के बाद उनके भाई के बोट को रुकवा दिया और खुद भी कूद गया। एथॉरिटीज ने बताया कि रसेल के भाई को उन तक पहुंचने में 5 मिनट इसे दौरान वह बच्चे को पानी के ऊपर उठाए रहीं। रसेल या उनके बेटे ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी हुई थी।
