सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में रविवार (11 दिसंबर) सुबह एक व्यस्त बंदरगाह पर हुए आत्मघाती कार बम विस्फोट में कम से कम 16 लोग मारे गए। एम्बुलेंस सेवा के निदेशक ने यह सूचना दी है। मोगादिशु एएमआईएन एम्बुलेंस सेवा के निदेशक अब्दीकादिर अब्दीरहमान अदेम ने कहा, ‘हमने 48 घायलों का इलाज किया है और विस्फोट में मारे गए 16 लोगों को लेकर आए हैं।’ मोगादिशु के निवासियों के अनुसार, विस्फोट की आवाज पूरे शहर में सुनी जा सकती थी और आसमान में धुएं का गुब्बार दिख रहा था। शहर प्रशासन के प्रवक्ता अब्दीफतह उमर हालाने ने विस्फोट की पुष्टि की है लेकिन कहा है कि हमले में ‘करीब 10 लोग’ मारे गए हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच चल रही है।
अल-कायदा से संबंद्ध उग्रवादी समूह शेबाब ने अपने टेलिग्राम मैसेजिंग अकाउंट से भेजे गए बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। बयान में संगठन ने कहा है कि हमले का निशाना बंदरगाह के पास स्थित सैन्य बेस था। उसने ‘करीब 30 लोगों’ के मारे जाने का दावा किया है। हालांकि समूह अकसर ही मृतकों की संख्या बहुत बढ़ा-चढ़ा कर बताता है। शेबाब सोमालिया की अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए लड़ रहा है और राजधानी तथा अन्य शहरों में लगातार सरकार, सेना और असैन्य निशानों पर हमले करता रहता है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इब्राहीम मोहम्मद ने कहा कि यह हमला मोगादिशु बंदरगाह प्रवेश द्वार के पास हुआ। फिलहाल किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। दो दिनों के भीतर मोगादिशु में यह दूसरा बम विस्फोट हुआ है।