यमन के हूथी विद्रोहियों के साथ बढ़ते तनाव के बीच, लाल सागर में तीन अमेरिकी युद्धपोतों पर कई मिसाइलें दागी गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया कि मिसाइले अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार शनिवार (15 अक्टूबर) को शाम को करीब साढ़े सात बजे दागी गई। यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है कि युद्धपोतों- यूएसएस मेसन, यूएसएस नीत्जे और यूएसएस पोन्स पर कितनी मिसाइलें दागी गई।
पिछले वर्ष सऊदी अरब के नेतृत्व में सैन्य अभियानों की शुरुआत के बाद से विनाशकारी गृह युद्ध में मरने वालों की संख्या 6,800 से अधिक और घायल होने वालों की संख्या 35,000 हो अधिक हो चुकी है। इस गृहयुद्ध में अमेरिका के शामिल होने के बाद से मिसाइल हमलों के मामले में गंभीर रूप से वृद्धि हुई है।