अमेरिकी परिवहन सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को वाशिंगटन क्षेत्र में स्थित एक हवाईअड्डे पर तलाशी के दौरान एक बैग से एक मिसाइल लांचर बरामद किया। इसे रखने वाले टेक्सास के एक व्यक्ति ने कहा कि उसके लिए यह कुवैत से लाया गया ‘‘एक स्मारक चिह्न’’ है। परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) की प्रवक्ता लीजा फारबस्टीन ने ट्वीट किया कि बाल्टीमोर/वाशिंगटन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आज सुबह लांचर मिला। उसने लिखा, ‘‘व्यक्ति ने कहा कि वह इसे कुवैत से एक स्मारक चिह्न के तौर पर ला रहा था।’’ टीएसए ने इस घटना पर एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि वह व्यक्ति टेक्सास के जैक्सनविले का निवासी है। उसने अधिकारियों को बताया कि वह एक सैन्यकर्मी है। एयरपोर्ट पर ऐसी चीजें लाने की इजाजत किसी भी यात्री को नहीं है।

बयान में कहा गया, ‘‘सौभाग्य से वह वस्तु एक लाइव उपकरण नहीं थी। उसे जब्त कर लिया गया और उसके सुरक्षित निपटान के लिए उसे राज्य के फायर मार्शल को सौंप दिया गया। व्यक्ति को उसकी उड़ान पकड़ने की अनुमति दे दी गई।’’ इस मामले की जानकारी परिवहन सुरक्षा प्रशासन (TSA) के प्रवक्ता लिसा फारबस्टीन ने ट्वीट करके दी है।

जिस शख्स के पास से यह मिसाइल लॉन्चर मिला है बयान जारी कर कहा वह  कुवैत से इसे एक निशानी के रूप में वापस ला रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि यह व्यक्ति टेक्सास के जैक्सनविले का रहने वाला है।

भाषा के इनपुट के साथ।