दुनिया की सबसे बड़ी तकनीकी कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट विवादों में है। कंपनी ने गुरुवार को गेम डेवलेपर कॉन्‍फ्रेंस में आधिकारिक एक्‍सबॉक्‍स पार्टी दी थी। इस पार्टी में बेहद छोटे और तंग कपड़ों में लड़कियां डांस करती नजर आईं। इवेंट में मौजूद कुछ महिलाओं ने इस पर आपत्‍त‍ि जताई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भी कंपनी की आलोचना हुई। सोशल मीडिया के एक धड़े का कहना था कि कंपनी के कॉन्‍फ्रेंस में इस तरह का इवेंट कैसे ऑर्गनाइज किया जा सकता है? माइक्रोसॉफ्ट को भी शायद अभी गलती महसूस हुई और उन्‍होंने शुक्रवार को पूरे एक्‍सबॉक्‍स कर्मचारियों को ईमेल करके अफसोस जताया।

डेलीमेल की खबर के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने इस इवेंट में स्‍कूलगर्ल्‍स की वेषभूषा में फीमेल डांसर्स को बुलाने का फैसला किया। इवेंट से ट्वीट की गई फोटोज में दिखता है कि डांसर्स ने बेहद छोटे कपड़े पहन रखे थे। पार्टी में मौजूद लोगों ने यहां की फोटोज और वीडियोज शेयर करनी शुरू कर दी। जैसे ही फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हुई लोगों ने इसकी आलोचना करनी शुरू कर दी। गेम डेवलेपर्स असोसिएशन ऑफ ऑस्‍ट्रेलिया की केमिना विंसेट भी वहां मौजूद थीं। उन्‍होंने ट्वीट करके इस कार्यक्रम की तीखी आलोचना की। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम की वजह से उन्‍हें शर्मसार होना पड़ा। वहीं, कंपनी ने मेल जारी करके इसे दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया। कहा कि घटना की वजह की आंतरिक जांच होगी। कंपनी ने यह भी कहा कि भविष्‍य में ऐसी कोई घटना नहीं होगी जो उसके मूल्‍यों के खिलाफ हो।