मेक्सिको के सबसे बड़े पटाखा बाजार में हुए भीषण विस्फोट में मारे गए कम से कम 32 लोगों के शवों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है और साथ ही प्राधिकारी यह जानने की कोशिश भी कर रहे हैं कि आग क्यों लगी। मेक्सिको शहर के उपनगर टुल्टेपेक के सैन पैबिल्तो बाजार के दहकते हुए मलबे में बचाव कर्मी अब भी शवों या बच गए लोगों की तलाश कर रहे हैं। पीड़ितों के परिवार वाले कड़ी सुरक्षा के बीच घटना स्थल के बाहर अपने परिजनों की जानकारी हासिल करने के लिए एकत्रित हैं। सी हर्नाडेज ने बताया कि उनकी मां (65) और उनके भाई (29) के बारे में उन्हें मंगलवार को विस्फोट होने के बाद से कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा, ‘वे यहां पटाखे खरीदने आए थे। वे यहां पहली बार आए गए थे।’ वहीं एक अन्य परिवार अपने दो बच्चों की तलाश कर रहा है जिनकी मां और दादी की विस्फोट में जान चली गई है।
विस्फोट के समय बाजार में बड़ी संख्या में ग्राहक थे जो वर्षांत का पारंपरिक जश्न मनाने के लिए पटाखे खरीद रहे थे। सैकड़ों सैनिकों और पुलिस कर्मियों को मुख्य द्वार पर तैनात किया गया है, वहां अब भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। वहां एक बोर्ड लगा है जिस पर लिखा है ‘आइये…हमने सुरक्षा के पूरे उपाय किए हैं।’ विदेश मंत्री जोस मंजूर ने कहा, ‘फोरेंसिक विशेषज्ञ बुरी तरह झुलस गए शवों की पहचान के लिए उनका डीएनए परीक्षण कर रहे हैं। अभी तक 14 शवों की ही पहचान हो पाई है।’ अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों में आठ नाबालिग हैं। विस्फोट में जलने से घायल हुए 47 लोग अस्पताल में हैं। तीन बच्चे बुरी तरह जल गए हैं जिन्हें टैक्सास के विशेष अस्पताल में भेजा जाना है।