राजमार्ग पर सैनिकों और मादक पदार्थों के संदिग्ध तस्कर गिरोह के सदस्यों के बीच गोलीबारी में एक राहगीर महिला समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गई। मेक्सिको के अधिकारियों ने बताया कि टेक्सास, लारेडो के बाहर राजमार्ग के करीब नुऐवो लारेडो में यह गोलीबारी हुई। यह अमेरिका और मैक्सिको के बीच पर्यटन और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण राजमार्ग है।

तामाउलिपास प्रांत की सरकार के बयान के मुताबिक राजमार्ग पर यह सशस्त्र टकराव शनिवार (3 सितंबर) सुबह शुरू हुआ, जिसमें सैनिकों ने आठ संदिग्ध अपराधियों को मार गिराया। गोलीबारी के बाद सैनिकों ने उनके ट्रक से उच्च क्षमता वाले हथियार जब्त कर लिए।

उन्होंने बताया कि इसके करीब एक घंटे बाद उसी स्थान के करीब फिर गोलीबारी हुई, जिसमें दो संदिग्ध अपराधी मारे गए। इसके साथ ही इस गोलीबारी में वहां अपनी कार से गुजरने वाली एक महिला की भी मौत हो गई। राजमार्ग को शनिवार शाम से बंद कर दिया गया है।