मेक्सिको और संयुक्त राष्ट्र ने एक नए अध्ययन के नतीजों की घोषणा की है, जिसके अनुसार, पिछले साल मेक्सिको में 61 हजार एकड़ में अफीम की काश्त की जा रही है। मेक्सिको में यह अपनी तरह का पहली बार किया गया अध्ययन है इसलिए अधिकारी पिछले वर्षों के नतीजों से इसकी तुलना करके नहीं बता सकते कि क्या अफीम के उत्पादन में वृद्धि हुई है। मेक्सिको में ‘यूएन ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम’ के प्रमुख एंटोनियो मेजिटेली ने कल कहा कि अध्ययन का दूसरा भाग यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि मेक्सिको में इसकी फसल का उत्पादन कितना रहता है।
मेजिटेली ने कहा कि यह उत्पादन मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित नौ राज्यों में फैला है। इनमें गुरेरो, सिनालोआ और नायारित शामिल हैं। अमेरिकी अधिकारियों का आकलन है कि जब्त की गई हेरोइन में से लगभग आधी मात्रा मेक्सिको से आई थी। बाकी की हेरोइन का अधिकांश हिस्सा दक्षिण अमेरिका से आता है। मद्य पदार्थ प्रवर्तन प्रशासन ने कहा कि मेक्सिको में अफीम की खेती बढ़ रही है। वर्ष 2014 में 17 हजार एकड़ पर इसकी खेती हुई थी, जिसमें 42 हजार टन हेरोइन उत्पादन की क्षमता है।