डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही अमेरिका और मेक्सिको के संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है। अपने चुनाव प्रचार के दौरान भी ट्रंप मेक्सिको पर कभी तेज प्रहार करते रहे हैं। ऐसे में मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति विसेंट फॉक्स ने ट्वीट करके डोनाल्ड ट्रंप को खरी-खरी सुनाई है। फॉक्स ने ट्वीट कर लिखा कि, ” डोनाल्ड, तुम राष्ट्रपति हो, उसी तरह बर्ताव करो, डींगे मारना बच्चों का खेल है। ट्विटर छोड़ो, और अपना काम करो।” डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको से तल्खी किसी से छिपी नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार खड़ी करने की बात करते आए हैं।
इससे पहले खबर आई थी कि डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के अपने समकक्ष को फोन कर धमकाते हुए कहा है कि अगर मेक्सिको की सेना अपने देश के ‘गंदे लोगों’ को काबू में करने के लिए कुछ और नहीं करेगी तो अमेरिका इस काम के लिए अपनी सेना भेजने के लिये तैयार है। ट्रंप ने अक्तूबर में हुई राष्ट्रपति पद की बहस में मेक्सिको के ‘मादक पदार्थ तस्करों और बुरे लोगों’ के लिये ‘बैड होम्बर्स’ (गंदे लोग) मुहावरे का इस्तेमाल किया था और अमेरिका को इनसे छुटकारा दिलाने का संकल्प जताया था। इसके बाद मेक्सिको के पूर्व राष्ट्रपति का ऐसा ट्विट देखकर लगता है कि अभी संबंधों में और खटास आ सकती है।
Donald, you're a president. Behave like one. These rants are child play. Quit twitter, start being presidential. https://t.co/Jv1w6ceQiM
— Vicente Fox Quesada (@VicenteFoxQue) February 4, 2017
