दक्षिणी मैक्सिको शहर के एक बाजार में तीन पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गुएरेये प्रांत के प्रोसीक्यूटर कार्यालय ने एक बयान में बताया कि चिलापा के म्युनिसिपल मार्केट में शुक्रवार (24 जून) को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए इस हमले में एक महिला और एक व्यक्ति भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि हमलावरों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। चिलापा गुएरेये प्रांत का इलाका है जहां पोस्त की खेती होती है और इसे लेकर तस्करों के बीच अक्सर संघर्ष होता है।