रूस में कुछ लोगों के झुंड़ द्वारा एक भालू के ऊपर बार-बार ट्रक चढ़ाकर उसे मार डालने का वीडियो सामने आया है। भालू को मारने वाले लोगों ने खुद ही वीडियो बनाया है। यह वीडियो साइबेरिया का बताया जा रहा है। वीडियो सोमवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। इस सीन को मोबाइल के कैमरे से शूट किया गया था। इसमें दिखाई दे रहा है, दो भारी ट्रकों में सवार लोग बर्फ में बैठे हुए एक भालू की तरफ जाते हैं। वहां पर जाकर वीडियो में उनके ‘उसे कुचल दो’ की आवाज साफ सुनी जा सकती है। इसके बाद एक ट्रक भालू के ऊपर चढ़ जाता है और वीडियो दूसरे ट्रक में सवार एक युवक द्वारा बनाया जा रहा है। इसके बाद ट्रक को दोबारा पीछे करके भालू के ऊपर चढ़ाया जाता है। बाद में भालू बर्फ में दब जाता है, लेकिन भालू इसके बावजूद उठने की कोशिश करता है। लेकिन इससे पहले ट्रक को दोबारा से भालू पर चढ़ा दिया जाता है।
हालांकि, बाद में इस यूट्यूब से हटा लिया गया। वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स पर काफी शेयर किया जा रहा है। पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर करके जांच शुरू कर दी है। अगर आरोप साबित होते हैं तो उन्हें दो साल तक की सजा हो सकती है। बताया जा रहा है कि कैमरे में कैद लोग एक अन्वेषण कंपनी के कर्मचारी थे। ये कर्मचारी खनिज संपन्न क्षेत्र में संसाधनों का पूर्वेक्षण करते हैं।
रूस के प्राकृतिक संशाधन और पर्यावरण मंत्री मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ऐसे अपराध करने वालों को जेल होनी चाहिए। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अपराधियों को सजा मिले।’
बता दें, कुछ दिन पहले रूस से ही भालू का एक वीडियो और सामने आया था। इस वीडियो में एक टीवी शो में मौजूद भालू ने महिला एंकर को उठाकर पटक दिया था। भालू की इस हरकत को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए थे। भालू ने महिला एंकर पर उस समय हमला किया था, जब वह छिपकर भालू के पास पहुंचने की कोशिश कर रही थी। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एंकर धीरे से भालू और उसके मालिक के पास पहुंचती है लेकिन भालू को पता नहीं क्यों लेकिन महिला के ऊपर गुस्सा आ जाता है, जिसके बाद पहले तो वह एंकर के हाथ पकड़ता है, लेकिन हाथ छूट जाता है। बाद में वह एंकर को उठाकर बुरी तरह से जमीन पर पटक देता है।