दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक टाउनशिप इलाके में अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है। इस हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 10 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश जारी है। फिलहाल अपराधियों की पहचान को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को जोहान्सबर्ग के पास बेक्कर्सडाल इलाके में कुछ हमलावरों ने अचानक भीड़ पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गौतेंग प्रांत की पुलिस प्रवक्ता ब्रेंडा मुरिडिली ने बताया कि इस फायरिंग में अब तक 10 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। हालांकि, मृतकों की पहचान और उनकी संख्या को लेकर विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हमले के पीछे की मंशा भी फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि जिस इलाके में यह फायरिंग हुई, वहां अवैध रूप से शराब की बिक्री की जाती है। अभी के लिए सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि इसी महीने 6 दिसंबर को भी दक्षिण अफ्रीका में एक और बड़ी फायरिंग की घटना सामने आई थी। उस समय राजधानी के एक हॉस्टल में हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 12 लोगों की मौत हो गई थी।
